*नौतनवा(महराजगंज):*कोरोना लॉकडाउन में बिना गाजे- बाजे के हो रही शादियां मिसाल पेश कर रही हैं। कुछ ऐसी ही मिसाल पेश करते हुए शुक्रवार को देवरिया के एक मंदिर की धर्मशाला में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए वर-वधू एक-दूजे के हो गए। इस शुभ मौके पर सिर्फ पांच बाराती और पांच घराती मौजूद रहे। शादी के बाद वर-वधू को आशीर्वाद देकर दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए। पूरे आयोजन के दौरान दोनों पक्षों ने सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया।*पेशे से इंजीनियर साहोपार गांव निवासी प्रवीण कुमार यादव पुत्र रमाकान्त यादव की शादी संवरेजी गांव निवासी भगवान यादव की बेटी नीलू से तय हुई थी। लॉकडाउन के चलते दोनों पक्षों ने निर्णय किया कि शामियाना, कुर्सी, मेज, लाइट, साउन्ड के तामझाम से दूर धर्मशाला में सादगी के साथ विवाह होगा। स्थानीय पुलिस की सहमति मिलने के बाद दोनों पक्षों से दस लोग नगर स्थित जलपाता माता मंदिर परिसर में जुटे।*
जिला सवांददाता- रतन गुप्ता की रिपोर्ट