कुशीनगर में दोनों कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव*

एसपी न्यूज (महराजगंज)*कुशीनगर जिले में मिले कोरोना के दोनों मरीजों की दोबारा भेजी गयी रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को जिले के हाटा तहसील के बेलवनिया में कानपुर से आई एक छात्रा और पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बलुआ तकिया निवासी पश्चिम बंगाल से आए 24 वर्षीय युवक की जांच में रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव थी। दोरो संक्रमितों को क्वारंटाइन सेंटर से मेडिकल कालेज भेज दिया गया था। वहां से मिली पहली रिपोर्ट अस्पष्ट रहने पर दोबारा नमूना लेकर भेजा गया। इसमें छात्रा कोरोना पाजिटिव मिली, पर गुरुवार देर रात मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुशीनगर जिले के सीएमओ एनपी गुप्ता ने बताया कि दोनों की रिपोर्ट निगेटिव हैं। दोनो के संपर्क में आए 29 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। अभी 24 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि छात्रा व युवक की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब जिले में कोई पॉजिटिव केस नहीं है। बावजूद इसके पूरी सतर्कता बरती जाएगी। लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर मास्क लगाकर ही आना- जाना होगा।*अन्‍य जिलों की ये है स्थिति*महराजगंज में कोरोना से संक्रमित सभी सात लोगों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है। देवरिया में अभी भी दो संक्रमित हैं। बस्‍ती जिले में 35 संक्रिमितों में से 22 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और सिद्धार्थनगर में 19 संक्रमितों में से दो की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। **

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …