सिंदुरिया (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र सिंदुरिया चौराहे पर एक तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से साइकिल से घर जा रहे पति पत्नी सहित एक बच्ची घायल।बोलेरो घटना के बाद दूर एक बेल के पेड़ से टकराई।पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।प्राप्त समाचार के अनुसार चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चौक के टोला तकरारी निवासी जितेन्द्र साहनी पुत्र खूबलाल 25 वर्ष अपनी पत्नी रीता 23 वर्ष और छोटी लड़की सुनैना 1वर्ष के साथ साइकिल से सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर टोला मोतीपुर में अपने रिश्तेदार सुग्रीव सहानी के यहाँ आये हुए थे कि शनिवार की शाम 4:00बजे अपने घर के लिए साईकिल से निकला था कि अभी वह सिंदुरिया चौराहे पर पहुँचा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार से बोलेरो UP 56 AH 6275 ने ठोकर मार दिया जिससे साइकिल पर सवार तीनो लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिंदुरिया पुलिस चौकी प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। और बोलोरो चालक चौकी उठा ले गई।
Check Also
बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …
Star Public News Online Latest News