*युवा मोर्चा के नगर मंत्री सौरभ पुरवार ने लोगो को मास्क प्रदान किये*

 

*सोशल डिस्टेन्स का पालन जरूर करे-पुरवार*

*मुंह पर मास्क लगाकर ही निकले-सौरभ*

*कोंच(जालौन)* कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मंगलवार को जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरण करने का काम किया है नगर के प्रमुख मार्कण्डेश्वर चौराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर मन्त्री और युवा समाजसेवी सौरभ पुरवार ने अपनी टीम के साथ निकल रहे राहगीरों गरीबो और जरूरत मन्द लोगो को बुला बुलाकर करके उन्हें मास्क प्रदान किये इससे अच्छे और नेक कार्य पर सोरभ पुरवार ने कहा कि इस कोरोना वायरस को हराना है और सोशल डिस्टेंस का पालन करना है लोग अपने अपने घरों में ही रहे और कहा है कि लॉक डाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करे इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष विकास पटेल,सुदीप सिंघल सहित कई लोग मौजूद रहे ।।

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …