*कुशीनगर साथी सेवा समिति के द्वारा जरूरतमन्दों खाद्यान्न, साबुन व माक्स वितरण किये*

कोरोना महामारी के इस दौर में सम्पूर्ण लॉक डाउन में *साथी सेवा समिति अहिरौली बाजार कसया कुशीनगर* के सौजन्य से आज 351जरूरतमंद एवं असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री साबुन व मास्क उपलब्ध कराया जिसमे संतोष सिंह, सतवंत यादव, नीतीश गोंड़, रवि यादव, अमित शर्मा, अमित मद्देशिया, शमशाद खां, शाहिल अहमद राजकुमार,कृष्णा, शादाब, निर्भय, अभिषेक द्विवेदी,विष्णु जी,राजाराम, आशुतोष दीपक पटेल, ललित यादव, दीपक कुशवाहा, बबलू रावसागर आदि नौजवानों ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया। इस मुहिम को चलाने का श्रेय आदरणीय अनिल तिवारी जी को जाता है।

*स्टार पब्लिक न्यूज़*
*पी एल यादव*

Check Also

ट्रक पर गिरा पेड़ ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त।

🔊 Listen to this कुशीनगर(ब्यूरो) अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव महुअवा में वृहस्पतिवार को …