*पूर्व विधायक बाहुबली गुड्डू पंडित के खिलाफ FIR, बोले- ‘साधु को कंधा देना पड़ा भारी*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के बाद समर्थकों के साथ पहुंचे पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पूर्व विधायक गुड्डू पंडित पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने का आरोप है। हालांकि पूर्व विधायक ने आरोपों को गलत बताया है।*

*उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पूर्व विधायक, बाहुबली गुड्डू पंडित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बुलंदशहर के थाने में दर्ज हुई एफआईआर में कहा गया है कि वह लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बिना वजह समर्थकों के साथ सड़क पर घूम रहे थे। हालांकि बाहुबली गुड्डू पंडित का कहना है कि वह साधुओं को कंधा देने गए थे, जिसकी सजा उन्हें मिल रही है।*
*मंगलवार को बुलंदशहर में दो साधुओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी। दोपहर को पूर्व विधायक गुड्डू पंडित अपने समर्थकों के साथ अनूप शहर बाजार पगौना तिराहा के पास पहुंचे थे। उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि वह बिना वजह सड़क पर घूम रहे थे। भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित बुलंदशहर में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रह चुके हैं*।

*पुलिस ने बताया कि भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित बिना कारण के केवल मौज मस्ती के लिए घूमते पाए गए। जबकि सरकार ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। पुलिस का आरोप है कि गुड्डू पंडित को इसका सूचना दी गई लेकिन वह नहीं माने और शाम को लगभग साढ़े तीन बजे घूमते हुए पाए गए। इस कारण उनके और उनके लगभग 15 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की 188, 269 और 270 धाराओं में केस दर्ज किया गया है*।

*साधु की अर्थी को दिया कंधा*
*वहीं गुड्डू पंडित ने कहा कि उन्हें साधुओं की निर्मम हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। वह वहां इसीलिए गए थे। उन्होंने साधुओं की अर्थी को कंधा दिया इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। समर्थकों की भीड़ लेकर बेवजह घूमने का आरोप गलत है**

Check Also

*देखे पूरी लिस्ट मोदी कैबिनेट में कुल 43 मंत्री लेंगे शपथ*

🔊 Listen to this