ठूठीबारी(महराजगंज):-निचलौल विकास क्षेत्र में स्थित गडौरा साधन सहकारी समिति पर हर
वर्ष गेहूं क्रय केंद्र खोल कर किसानों का गेहूं खरीदा जाता रहा किन्तु इस वर्ष उक्त केंद्र अभी तक बंद पड़ा है जिसके कारण किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है परिणाम यह हो रहा है कि बिचौलिए के हाथ अधिकांस गेहूं औने पौने दामों में कुछ किसान मजबूरी में दे रहे हैं ।यह कहना है क्षेत्र के बड़े किसान तथा सिसवा केन यूनियन के चेयर मैन राजेश्वर तिवारी का ।श्री तिवारी ने किसानो के हित को देखते हुए शासन से गडौरा स्थित साधन सहकारी समिति पर शीघ्र गेहूं क्रय केंद्र स्थापित कर गेहूं खरीद करने की मांग की जिससे किसान उचित मूल्य पर अपनी उपज दे सके । श्री तिवारी ने कहा है कि छोटे किसान काफी परेशान है उनको तो अपनी उपज को कुछ बेच कर खरीफ की बुआई भी करनी है किन्तु कुछ अधिकारी ढुलमुल नीति अपना कर गेहूं क्रय केंद्र न खोल कर शासन को बदनाम करने में लगे हैं।श्री तिवारी तथा उक्त साधन सहकारी संघ के अध्यक्ष मोहन चौधरी ने उक्त क्रय केंद्र खोल कर किसानों के गेहूं खरीद की मांग की है।
रिपोर्टर- नीतीश कुमार