*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*गाजीपुर जिले के शादियाबाद थानांतर्गत मुबारकपुर कुदुरतुल्ला गांव में शुक्रवार की सुबह सांड़ के हमले में पांच साल की बच्ची अनुराधा पुत्री सुखदेव चौहान की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह अनुराधा घर के पास खेत की तरफ चली गई थी। उसी समय वहां एक सांड़ आ गया और उसने उस पर हमला बोल दिया। बच्ची की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह सांड़ को भगाया।*
*इसके बाद गंभीर रूप से घायल अनुराधा को परिवार के लोग निजी चिकित्सक के पास ले गए, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मासूम अनुराधा अपने ननिहाल में थी। उसकी मां मुराही देवी तथा पिता सुखदेव चौहान लखीमपुर खीरी में रहते हैं। नाना पांचू चौहान, नानी धनरी देवी, मामा चंद्रभान, मनोज, प्रद्युम्न, सतीश का रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोगों ने मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया।****
Star Public News Online Latest News