*रिपोर्ट रतन गुप्ता*
*महराजगंज* । *करीब 3 दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता जगत में रह कर जनपद की आवाज उठाने वाले वरिष्ठ पत्रकार केदार शरण मिश्र का गुरुवार को अपराध करीब 1:30 बजे अपने निवास स्थान विकासखंड घुघली क्षेत्र अंतर्गत बास पार ढेकही में परिवार के बीच अंतिम सांस ली उनका उम्र लगभग 65 वर्ष था इनकी मौत का समाचार मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी स्वर्गीय श्री मिश्र दैनिक जागरण , दैनिक आज स्वतंत्र चेतना जैसे महत्वपूर्ण समाचार पत्रों में वरिष्ठतम पदों को भी सुशोभित किया । दैनिक जागरण के गोरखपुर यूनिट में पूर्वांचल डेस्क के इंचार्ज भी रहे ।वही सुनौली कार्यालय दैनिक जागरण पर प्रभारी भी बने महाराजगंज में दैनिक आज समाचार पत्र में ब्यूरो चीफ रहकर जनपद की समस्याओं को उजागर करने का हर संभव प्रयास किया ।*