*Lockdown in varanasi : रमजान में मस्जिद में नमाज पढऩे की अनुमति नहीं, अफवाह फैलने पर बोले डीएम*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*varanasi रमजान में मस्जिद में नमाज पढऩे की अनुमति नहीं अफवाह फैलने पर बोले डीएम।*
*वाराणसी,। कुछ लोग अफवाह फैला रहे है कि जिला प्रशासन ने रमजान के मौके पर मस्जिदों में नमाज पढऩे की अनुमति दे दी गई है। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में यह अफवाह फैलते ही खुफिया तंत्र सक्रिय हुआ और बात जिला प्रशासन तक पहुंची तो हड़कंप मच गया।* *जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कुछ लोगों ने यह प्रचारित कर दिया था कि प्रशासन के द्वारा मस्जिदों में नमाज पढऩे की अनुमति लिखित रूप से जारी की जा रही है। कुछ लोगों ने इस बाबत पूछताछ शुरू कर दी थी।*
*जिलाधिकारी ने कहा कि वाराणसी में दो दिन पूर्व लागू धारा 144 में स्पष्ट किया जा चुका है कि सभी लोग अपना धार्मिक कार्य घर के अंदर रहकर ही करेंगे तथा धार्मिक स्थल जन सामान्य के लिए बंद रहेंगे। शहर के सभी सम्मानित धर्मगुरुओं ने भी लोगों से एक स्वर में यह अपील की है कि कोई भी रमजान के दौरान तरावी अथवा नमाज के लिए मस्जिद में ना जाए। इस समय धर्म का भी यही निर्देश है कि जब स्थितियां अनुकूल ना हो तब कोई भी धार्मिक स्थल पर ना जाए। देश और प्रदेश के ख्याति प्राप्त सम्मानित उलेमाओं ने भी इस आशय का फतवा जारी किया है कि स्वयं अपने और अपने परिवार जनों की जीवन रक्षा के लिए घर के अंदर ही सभी धार्मिक कार्य करें और किसी भी दशा में धर्म स्थलों का प्रयोग ना करें। अफवाह फैलाने वालों का पता लगाया जा रहा है ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।****†*

Check Also

*देखे पूरी लिस्ट मोदी कैबिनेट में कुल 43 मंत्री लेंगे शपथ*

🔊 Listen to this