*lockdown: गोरखपुर, महराजगंज में कुछ राहत- बस्‍ती में नहीं मिलेगी कोई छूट*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*गोरखपुर महराजगंज समेत यूपी के कई जिलों को कुछ राहत मिल गई लेकिन कोरोना के बढ़ते को देखते हुए बस्‍ती जिले को इससे राहत नहीं दी गई।*
*लॉकडाउन में 20 अप्रैल से गोरखपुर, महराजगंज समेत यूपी के कई जिलों को कुछ राहत मिल गई लेकिन कोरोना के बढ़ते को देखते हुए बस्‍ती जिले को इससे राहत नहीं दी गई। मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल अभी कोई छूट नहीं दी जाएगी। स्थिति नियंत्रित होने के बाद इसकी समीक्षा कर फैसला लिया जाएगा। कोरोना से जंग में मददगार सरकारी कार्यालय ही पूर्व की भांति खुलेंगे। यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रोस्टर के अनुरूप 33 फीसद कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित होगी। हॉटस्पॉट क्षेत्र में स्थित सरकारी एवं गैर सरकारी सभी संस्थान बंद रहेंगे।*
*जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि चिकित्सकीय कार्यों को छोड़कर अंतरजनपदीय एवं अंतरराज्यीय गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी। धार्मिक स्थल भी आमजन के लिए बंद रखे जाएंगे। धार्मिक कार्यों में एकत्र होने की अनुमति नहीं है। मृतक के अंतिम संस्कार में 20 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी। कृषि एवं वित्तीय क्षेत्र, बैंक, एटीएम की गतिविधियां क्रियाशील रहेगी। आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय बंद रहेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खाद्यान्न एवं पोषण की होम डिलीवरी करेंगे। ईट भट्ठों के संचालन को भी छूट दी गई है। सभी मालवाहकों के आवागमन पर अनुमति दी गई है। मनरेगा के कार्य बंद रहेंगे।*

*महराजगंज में दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें*
*महराजगंज के जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के दृष्टिगत लागू किए गए लॉकडाउन में खुलने वाले आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अब दोपहर बजे तक खुलेंगी। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्व की भांति खुली रहेंगी और मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराएंगी। लेकिन इन सब के बीच आमजन को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि मेडिकल, किराना, दूध, फल, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, कृषि उत्पाद, खाद्य सामग्री, पेयजल, डाटा सेंटर, आईटी से संबंधित सेवाएं, एटीएम, बैंक, ई-कॉमर्स, अंडा, मीट, बीमा कंपनियां, नेटवर्क सर्विस, टेलीफोन, पशु चिकित्सा एवं आहार आदि आवश्यक वस्तुओं की प्रतिष्ठान 20 अप्रैल से अब प्रात: 6:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक खुलेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी पूर्व की भांति संचालित होंगी। जिलाधिकारी ने जन सामान्य से इस दौरान सामाजिक दूरी बनाते हुए आवश्यकतानुसार ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।*

*गोरखपुर में औद्योगिक इकाइयों में सोमवार से उत्पादन शुरू करने की छूट भले दी गई है, लेकिन शर्तों का पालन अधिकतर उद्यमियों के लिए आसान नहीं होगा। प्रशासन ने कहा है कि श्रमिकों को औद्योगिक परिसर के भीतर ही रखा जाए, लेकिन अधिकतर इकाइयों के पास इसकी व्यवस्था नहीं है। मंडलायुक्त के साथ बैठक में उद्यमियों की ओर से इस बात पर जोर दिया गया कि आसपास रहने वाले श्रमिकों को आने-जाने की अनुमति प्रदान कर दी जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि बाहर रह रहे श्रमिकों को लाने के लिए बस की व्यवस्था कर दी जाएगी लेकिन उसके बाद उन्हें परिसर के भीतर ही रखना होगा। उद्यमियों का कहना है कि अधिकतर इकाइयों में पहले से श्रमिकों को रोकने के कोई इंतजाम नहीं हैं, ऐसे में इस समय श्रमिकों को रोकना आसान नहीं होगा।*

*कच्‍चा माल मिलने में बहुत परेशानी हो रही है। माल न मिलने से पर्याप्त उत्पादन नहीं हो पा रहा है। श्रमिकों के आने-जाने में भी दिक्कत है। इस दौरान नियमों को कुछ और सख्त बनाया गया है। सभी इकाइयों के लिए परिसर में श्रमिकों को रखना आसान नहीं होगा।* – *सुमित कक्कड़, उद्योगपति।*
*ढेर सारे श्रमिक बाहर रह रहे हैं। उन्हें लाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जानी चाहिए। श्रमिकों को औद्योगिक परिसर में रखने को कहा जा रहा है लेकिन यह आसान नहीं। अधिकतर लोगों के पास इस तरह की व्यवस्था पहले से नहीं है। फिर भी कहीं आसपास रखने की संभावना तलाशी जाएगी। – विनय अग्रवाल, उद्योगपति। ************************************

Check Also

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

🔊 Listen to this इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली कोरोना महामारी से …