गड़ौरा
ठूठीबारी स्थानीय कस्बे मे रविवार को साधन सहकारी समिति के द्वारा कोरोना महामारी लड़ रहे योद्धाओ को सम्मानित किया ।साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष अजय शंकर सिंह व सचिव रामाआसिष् शर्मा ने जितने भी डाक्टर है उनके क्लिनीको पर जाकर उन्हे अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।और उनके मनोबल को बढाने का काम किया।
बताते चले की आज वैश्विक महामारी के योद्धाओ में जहा सबसे बड़ी भूमिका डाक्टरों की है वही गाँव व कस्बो मे भी स्थानीय डाक्टरों की भूमिका महत्वपूर्ण है, गाँवों मे अपना क्लिनिक खोल कर इलाज मे लगे डाक्टरों द्वारा इन दिनों अपने जान पर खेल कर मरीजो का इलाज कर रहे है। जिसके कारण सरकारी अस्पतालो पर जो सरकार की मंशा है की आप बहुत ही विषम परिस्थिति मे ही सरकारी अस्पतालो पर जाए इन डाक्टरों के कारण सरकारी अस्पतालो के डाक्टर आराम से कोविड 19 के उन्मूलन अभियान मे लगे है। आज इन कर्मवीरो को उनके क्लिनिक पर जाकर सम्मान किया गया।सम्मानित किये गए डाक्टरों मे डा गजानन गुप्त, खुर्शीद आलम, नितीश कुमार दुबे, सुरेश बिशवाश, वसिष्ठ मुनि त्रिपाठी, शंभु प्रसाद, संजीव हालदार, मनीष कुमार, अमरनाथ चौधरी, संजय सहानी, रविंद्र तिवारी व राम प्रकाश यादव सहित सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर समाजसेवी, दुर्गा प्रसाद गुप्त, धर्मेंद्र जाॅयसवाल, सचिंदर् सिंह, सुरेंद्र पांडेय मामा व संदीप मधेशिया रहे
Check Also
स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु
🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …