*टोल प्लाजा पर 20 अप्रैल से शुरू होगी टैक्स वसूली, एनएचएआई ने दिए निर्देश*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*राजधानी लखनऊ ,नौतनवा सहित देश भर के सभी टोल प्लाजा पर 20 अप्रैल की मध्य रात्रि से टोल टैक्स वसूला जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सभी टोल कंपनियों को टोल प्लाजा चालू करने के निर्देश दिये है। इसके बाद टोल कंपनियों ने टोल प्लाजा पर टैक्स वसूलने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।*
*एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने बताया कि 20 अप्रैल को 00:01 बजे से टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली शुरू कर दी जाएगी। टैक्स वसूली के दौरान उपभोक्ताओ को फास्ट टैग व ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। केवल कैश लाइनों में ही कैश लिया जाएगा। इस दौरान सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है। *************************************

Check Also

*केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का स्वागत करने लखनऊ पहुंचे महराजगंज के भाजपा कार्यकर्ता*

🔊 Listen to this लखनऊ। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का स्वागत करने लखनऊ …