*CoronaVirus : महराजगंज में मस्जिद में नमाज पढ़ने पर 12 के खिलाफ मामला दर्ज*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*


*CoronaVirus नेपाल की सीमा से सटे जिले महराजगंज में गुरुवार को एक ही जगह पर एकत्र होकर नमाज पढ़ रहे एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।*—————————–//———————…
*कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच धर्म गुरुओं, मौलाना तथा मौलवियों की अपील का असर मुसलमानों पर नहीं हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी यह लोग एकत्र होकर एक जगह पर नमाज पढ़ रहे हैं। नेपाल की सीमा से सटे जिले महराजगंज में गुरुवार को एक ही जगह पर एकत्र होकर नमाज पढ़ रहे एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।*
*महराजगंज के श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र में बड़हरा बरईपार में मस्जिद में एकत्र होकर नमाज पढ़ने के आरोप में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने व मास्क नहीं पहनने पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बड़हरा बरईपार गांव की मस्जिद में भीड़ एकत्र होने की सूचना पर थानाध्यक्ष विजय राज सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। यहां पर पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपित पीछे के दरवाजे से वहां से भाग निकले।*
*इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने बड़हरा बरईपार गांव निवासी जकाउल्लाह, कादिर , बैदुल्ल, मजहरुद्दीन, शकील अहमद, मोहम्मद फैसल खान, मोहम्मद इरफान खान, अनस खान, मजिबुल्लाह, कलाम, जमील खान, मोहम्मद हैदर के खिलाफ खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन व एपिडेमिक एक्ट (महामारी अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ ने बताया कि पता चला है कि किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।**************************************

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …