*गड़ौरा क्वांरन्टीन व्यवस्था फेल सड़क पर घूमता क्वांरन्टीन का युवक

गड़ौरा/महराजगंज:- कस्बे में क्वांरन्टीन व्यवस्था में बड़ी चूक देखी जा रहा है । अन्य राज्यो से आये युवक जिसको प्राथमिक विद्यालय में क्वांरन्टीन किया गया था ।वह आज गाँव की सड़क पर मोटरसाइकिल से घूमता हुआ देखा जा रहा है ।

सूत्रों की हवाले से खबर है कि जो बाकी कामगर क्वांरन्टीन किये गए है वे सभी विद्यालय से निकलकर सड़क पर घूमते है और घरों पर भी आते जाते है और दुकानों पर समान भी खरीदने जाते है इनकी यही लापरवाही बड़ी मुसीबत को दावत दे रही है आखिर जिम्मेदार कौन है जिससे क्वांरन्टीन की व्यवस्था लापरवाही की भेंट चढ़ रही हैं।

*सम्वाददाता सिद्धार्थ निगम*

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …