*महराजगंज के कोरोना संक्रमित जमातियों के गांव में घर-घर शुरू हुआ सर्वे*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला सम्वाददाता*


*दिल्ली मरकज से कोरोना संक्रमित होकर आए महराजगंज के छह जमातियों के चार गांव बड़हरा इंद्रदत्त, कम्हरिया बुजुर्ग, विशुनपुर फुलवरिया व विशुनपुर कुर्थिया में प्रशासन ने घर-घर सर्वेक्षण शुरू करा दिया है। इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्री व सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है।*

*वह घर-घर जाकर सभी सदस्यों के सेहत का ब्योरा एकत्र कर रहे हैं। यह पता लगा रहे हैं कि घर में कोई सर्दी-जुखाम या बुखार से पीड़ित तो नहीं है। घर का कोई सदस्य पन्द्रह दिन में कहीं बाहर का यात्रा तो नहीं किया है। जमात से आए लोगों के सम्पर्क में परिवार का कोई सदस्य तो नहीं आया है। कम्हरिया बुजुर्ग में एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल, सीओ अशोक कुमार मिश्र स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पूरी मुस्तजैदी से बचाव कार्य कराते नजर आए। दूसरे दिन भी गांव को सैनेटाइज करने का कार्य जारी रहा। टैंकर में भर कर लाई गई दवा का छिड़काव पूरे गांव में कराया जा रहा है।*

*तीन किमी के दायरे में कर्फ्यू जैसा माहौल*
*कोरोना संक्रमित जमातियों के चारों गांव के तीन किमी के दायरे में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है। कर्फ्यू जैसा माहौल है। गांव में केवल सफाई कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, डॉक्टर व पुलिस कर्मी ही दिखाई दे रहे हैं। लोग दूसरे दिन भी घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए। सभी जरूरत के सामानों की होम डिलिवरी कराई जा रही है। चारों गांवों में किसी भी बाहरी लोग को जाने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा सीमावर्ती गांवों में भी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।*

*संक्रमित जमातियों के परिजनों का रिपोर्ट सामान्य होने से गांव में राहत*
*बड़हरा इंद्रदत्त, कम्हरिया बुजुर्ग, विशुनपुर फुलवरिया व विशुनपुर कुर्थिया के रहने वाले छह जमातियों का कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद गांव में दहशत का माहौल था। प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जमातियों के परिजनों समेत 41 लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा था। रविवार को सभी की रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट सामान्य आने के बाद गांव में तनाव का माहौल कम हुआ। लोग राहत में दिखे।******************

Check Also

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

🔊 Listen to this इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली कोरोना महामारी से …