*नेपाली मुस्लिम बिजनौर की मस्जिद से जमाती समेत 11 मिले*

*पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में 14 दिनों के लिए कराया क्वारेंटाइन*

*नेपाल मुस्लिम 11 जमाती का कहना है की धर्म के प्रचार के लिये नेपाल से भारत गये थे.*

*रिपोर्टर रतन.गुप्ता जिला सम्वाददाता*


*पुलिस मस्जिद से मिले जमातियों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी******

*बिजनौर में एक मस्जिद से 11 जमाती ओर मिले हैं। पुलिस ने सभी को सुरक्षा के मद्देनजर जांच के बाद जिला अस्पताल में क्वारेंटाइन करा दिया है। सभी जमाती नेपाली हैं और उनका कहना है कि वह धर्म के प्रचार के लिए बिजनौर आए थे।*

*बिजनौर में अभी भी जमात मिलने का सिलसिला जारी है। कोतवाली शहर की जाटान पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक कुमार को शनिवार की रात सूचना मिली कि मोहल्ला कस्साबान की कुरैशियान मस्जिद में कुछ जमाती ठहरे हुए हैं।*

*इसके बाद उन्होंने करीब रात तीन बजे छापेमारी की तो उनको मस्जिद से नेपाल निवासी मुस्तफा, मोहम्मद अकील, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद खुशरुद्दीन, शकील हुसैन मुल्ला, मोहम्मद शाकिर अहमद, हबीब मियां, तसलीम मियां, झल्लू मियां, मोहम्मद जिबरील और महाराष्ट्र निवासी बिनयामिन कुरैशी जमाती मिले। पुलिस ने सभी को एक गाड़ी में बैठाकर रात को ही जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने सभी की अपने सामने सामान्य जांच कराई तो किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण नही मिले। पुलिस सभी की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में लगी हुई है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फार्मासिस्ट गजेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी को 14 दिनों के लिए जिला अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया है*।

**जाटान पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि मोहल्ला कस्साबान स्थित कुरैशियान मस्जिद से 11 जमाती मिले हैं। सभी को जिला अस्पताल में 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया है। उनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।*********************************************************

Check Also

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

🔊 Listen to this इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली कोरोना महामारी से …