ठूठीबारी(महराजगंज):-ठूठीबारी के रामनगर में कोरोना जैशा महामारी को रोकने के लिए रामनगर के बच्चों मिलकर पूरे गांव को दवा का छिड़काव कर के लोगो से बीमारियो से दूर करने के लिए गांव वालों को जागरूक किया और कहा कि आप लोग कोरोना जैसे महामारी से बचें और अपने पूरे परिवार को बचाये और लॉक डाउन का पालन करे और घर से बाहर मत निकले अगर आवश्यक कार्य हो तभी घर के बाहर निकले और किसी को सर्दी या बुखार जुकाम हो तो उनसे दूर रहे इसका इलाज कराए औऱ घर के बाहर निकले तो माक्स को पहन कर निकले जिसमे गांव के बच्चे ने पूरे रामनगर में दवा का छिड़काव करया जिसमे शिवचंद चौधरी हेमन्त चौधरी और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओके लड़के ने मिलकर दवा का छिड़काव किया।
ठूठीबारी से – श्याम निगम की रिपोर्ट