महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना से दूसरी मौत / पुणे में 58 और मुंबई में 80 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा, राज्य में मौत का आंकड़ा 10 पहुंचा
पुणे/मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण हालत बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार को राज्य में दो मौतों ने मृतकों का आंकड़ा बढ़ाकर 10 तक पहुंचा दिया। सोमवार सुबह पुणे में एक 52 साल के व्यक्ति की मौत हुई। यह पुणे में कोरोना संक्रमण से पहली मौत है। वह पुणे और मुंबई के बीच अक्सर अपडटाउन करता था। मरीज को डायबिटीज और हाइपरटेंशन की शिकायत थी। 25 मार्च को सांस लेने में दिक्कत के बाद उसे पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
वहीं, शाम को मुंबई में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की जानकारी सामने आई। उसे ह्रदय सम्बंधित बिमारी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन था। राज्य में संक्रमण से सबसे ज्यादा 8 मौतें मुंबई में हुई है, जबकि एक-एक मौत पुणे और बुलढाणा में हुई है। रविवार को बुलढाणा में संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति की मौत हुई थी।
राज्य में संक्रमण के मामले 225 तक पहुंचे
राज्य में सोमवार दोपहर तक संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 225तक पहुंच गया है। सुबह पुणे में संक्रमण के पांच मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर पुणे में संक्रमित लोगों की संख्या 37 पर पहुंच गई है। इनमें से सात लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या 110 से अधिक हो चुकी है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उद्धव सरकार ने पिछले सोमवार को पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया था।
सोलापुर से -रमेश मेसो की रिपोर्ट