गांव का प्राथमिक विद्यालय बना आइसोलेट घर।
विदेश और अन्य प्रदेश से कमाकर आये लोगो को किया गया आइसोलेट
33 लोग पहुंचे अपने घर
ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय को बनाया आइसोलेट घर
एक और जहां पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से परेशान है वहीं पूरे देश में लॉक डाउन के बीच देश-विदेश से लोगों का अपने गांव के तरफ पलायन जारी है।कल देर शाम थाना क्षेत्र कोठीभार के ग्राम पंचायत बरवा कला में बाहर से 33 लोग पहुंचे जहां पर शासन के दिशानिर्देश पर ग्राम प्रधान शंकराचार्य पटेल ने पहले से ही तैयार किए गए गांव के प्राथमिक विद्यालय को गांव में देश विदेश से आये हुए लोगों के लिए गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के चार कमरो को आइसोलेट कक्ष के रुप में विकसित किया गया है ।जहां अलग -अलग जगहों से आये हुए लोगों को अलग अलग कमरों में रखा गया है। जिसमें दिल्ली, जयपुर ,नेपाल , से आए हुए मुकेश चौबे, अमित गौड़, वही दिल्ली और लखनऊ से आए हुए विनोद कुमार ,रामलाल, ,हरेंद्र धोबी ,गोलू प्रसाद, जयपुर से आए हुए राम अवतार ,सिकंदर संशो कमल, सद्दाम हुसैन ,फिरोज अनिल ,शुक्रउल्लाह, प्रभात गौड़ मुख्तार ,रोजई ,शकील ,नसरुद्दीन मोहम्मद हुसैन ,नूर आलम जलालुद्दीन ,पंजाब से आए हुए अभय गुप्ता सहित 3के लोग गांव में बाहर से आए हुए हैं आइसोलेट मे रख कर कर इनके रहने खाने-पीने की सारी व्यवस्था ग्राम प्रधान शंकराचार्य पटेल के नेतृत्व में किया जा रहा है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख सिसवा ( शंकराचार्य पटेल ग्राम प्रधान )ने बताया कि सुबह सभी को चना जिलेबी और चाय दी गई है।
वहीं दोपहर में भोजन के समय रोटी चावल दाल हरी सब्जी शाम को नाश्ता और रात में फिर भोजन दिया जा रहा है ।मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा से जांच टीम पहुंची हुई थी टीम में रमाकांत कनौजिया, जयशंकर सिंह सहित तीन लोग मौके पर पहुंचकर बाहर से आए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। तथा जरूरी दिशा निर्देश दिये उन्हें बताया गया कि आप सभी साफ सफाई के साथ रहते हुए कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखिए और बार-बार साबुन या सेनीटाइजर से अपने हाथ साफ करते रहे ।सभी के साफ सफाई के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सैनिटाइजर डिटॉल साबुन अलग-अलग दिए गए हैं। ग्राम प्रधान शंकराचार्य पटेल के साथ साथ ग्राम सभा में ब्लॉक से आए हुए एडीओ पंचायत राधेश्याम सिंह गांव के समाजसेवी आदित्य पटेल मौजूद रहे मीडिया टीम जब वहां पहुंची तो बाहर से आए हुए सभी लोग 1 मीटर की दूरी पर बैठकर भोजन कर रहे थे जहां पर रोटी के साथ साथ चावल दाल हरी सब्जी और आलू की सब्जी बनी हुई थी आदित्य पटेल ने बताया कि शासन के निर्देश पर बाहर से आए हुए सभी लोगों 14 दिनों तक आइसोलेट में रखा जाएगा जिससे समय-समय पर इनका स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा होता रहेगा तथा यह सभी लोग अपने परिवार से दूर रहेंगे तो ही इनकी और इनके परिवार सहित पूरे समाज की सुरक्षा हो सकती है सभी लोग इसका पालन करें जिससे इस महामारी से बचा जा सके।
इस दौरान नन्हे तिवारी,विनय पटेल,अशोक तिवारी,विजय शर्मा,नैनानंद मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे।