*बन्द पड़ी मिल में छापेमारी, 390 बोरी लगभग रासन बरामद*

मिठौरा(महराजगंज):-

निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार में मुखबिर की सूचना पर एसडीएम निचलौल अभय कुमार गुप्ता, सदर एसडीएम आर बी सिंह, सीओ सदर देवेन्द्र कुमार व सदर कोतवाल सर्वेश सिंह, सिंदुरिया चौकी प्रभारी जय शंकर मिश्र व पूरी स्टाप की संयुक्त टीम ने बन्द मिल में छापेमारी कर भारी मात्रा में छुपा कर रखी रासन बरामद किया। ग्राम सभा निवासी राजकुमार जायसवाल की बंद पड़ी मिल में 390 बोरी लगभग राशन बरामद हुआ। एसडीएम निचलौल ने मिल को सील कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …