निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार में मुखबिर की सूचना पर एसडीएम निचलौल अभय कुमार गुप्ता, सदर एसडीएम आर बी सिंह, सीओ सदर देवेन्द्र कुमार व सदर कोतवाल सर्वेश सिंह, सिंदुरिया चौकी प्रभारी जय शंकर मिश्र व पूरी स्टाप की संयुक्त टीम ने बन्द मिल में छापेमारी कर भारी मात्रा में छुपा कर रखी रासन बरामद किया। ग्राम सभा निवासी राजकुमार जायसवाल की बंद पड़ी मिल में 390 बोरी लगभग राशन बरामद हुआ। एसडीएम निचलौल ने मिल को सील कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।