*भारत नेपाल के सोनौली बाडर पर आज 10 बजे के बाद आवागम बन्द हो जाये मालवाहक टके नेपाल जायेगी*
*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला संवाददाता*

*भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी तैयारी में भारत और चीन से जुड़ी अपनी सीमाएं बंद करने का फैसला किया है। नेपाल में अब तक कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया है।*
*कैबिनेट की बैठक में फैसला*
*नेपाल में अब तक कोरोना वायरस का 1 केस*
*एहतियात के तौर पर कदम उठा रही सरकार*
बंद की भारत और चीन से लगीं अपनी सीमाएं*
पहले ही आंशिक बंदी हुई, फ्लाइट सेवा रोकी
घर से काम करने की अपील, स्कूल भी बंद
वक़्त नहीं है?*
काठमांडू
*भारत से जुड़े पड़ोसी देश नेपाल ने कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी कमर कस ली है। अभी सिर्फ 1 केस देखने वाले नेपाल ने भारत और चीन से लगीं अपनी सीमाएं सील करने का फैसला किया है। यह आदेश सोमवार सुबह 10 बजे से लागू किया जाएगा। राज्य की सरकार ने रविवार देर शाम कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया। नेपाल से भारत के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार राज्यों की सीमाएं सटी हैं।*
पहले ही उठाए कदम
*नेपाल में अभी तक कोरोना वायरस से एक शख्स पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, सरकार ने एहतियात बरतते हुए पहले ही कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। नेपाल में आंशिक बंदी करते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, लंबी दूरी के यातायात को रोक दिया गया और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स को भी बंद कर दिया गया है। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की गैर-जरूरी सेवाओं को भी 23 मार्च से 3 अप्रैल तक के लिए रोक दिया है।*
*घर से हो काम*
*इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने कहा था कि कोई संक्रमित देश में दाखिल नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार पड़ोसी देशों के साथ समन्वय कर सीमा चौकियों पर स्वास्थ्य डेस्क स्थापित करेगी। उन्होंने कहा था कि सरकार निजी क्षेत्र में घर से काम को प्रोत्साहित करेगी। प्रधानमंत्री ने कालाबाजारी, जमाखोरी और आर्टिफिशल तरीके से बाजार में सामान की किल्लत पैदा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।*******************************************
Star Public News Online Latest News