*संवाददाता श्याम निगम*
*महराजगंज में सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में फरेंदा पुलिस ने दो युवकों को*
गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि फेसबुक पर आनंदनगर में दो मरीजों के मिलने का अफवाह फैलाई थी। दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।
शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हुआ। इसमें पंकज पांडेय नामक यूजर ने लिखा कि आनंद नगर में दो मरीज कोरोना के मिले और स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए ले गई। पहला मरीज-रेलवे स्टेशन से, दूसरा मरीज-फॉरेस्ट रोड। दिन में 1.35 बजे प्रशासन-मीडिया-पुलिस ग्रुप में इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट डालकर मामला डीएम के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद फरेंदा पुलिस हरकत में आई।
एसओ अखिलेश प्रताप सिंह ने फेसबुक यूजर का पता कराया तो वह आनंदनगर के वार्ड नंबर तीन निवासी पंकज पांडेय निकला। एसओ ने बताया कि पंकज से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह समाचार उसे वार्ड नंबर एक निवासी मनोज मिश्रा ने दिया है। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया।