*यूपी बोर्ड 2020 : अब मई के दूसरे हफ्ते में आएंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली*


*यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन दो अप्रैल तक टलने के साथ ही अब रिजल्ट भी टलना तय हो गया है। नतीजे अब मई के दूसरे हफ्ते तक आने की उम्मीद है*।

*उपमुख्यमंत्री ने 24 अप्रैल को परिणाम घोषित करने को कहा था। इसके लिए 16 मार्च से 25 अप्रैल तक तीन करोड़ से अधिक कॉपियां जांची जानी थी। बोर्ड ने पहली बार 10 दिन में मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा था लेकिन कोरोना की दहशत के कारण मूल्यांकन 16 दिन के लिए टाल दिया गया है।*

*24 अप्रैल से 16 दिन जोड़ लें तो 10 मई के आसपास परिणाम घोषित की उम्मीद की जा सकती है लेकिन यह भी उसी स्थिति में संभव होगा जब तीन अप्रैल से मूल्यांकन दोबारा शुरू हो जाए। 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए 5607118 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। छह मार्च को परीक्षा खत्म होने के बाद से ही परीक्षार्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं लेकिन कोरोना ने उनका इंतजार बढ़ा दिया है।*

*दो साल के बाद अप्रैल में नहीं आएगा परिणाम*
प्रदेश में पिछले दो साल से अप्रैल में यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित हो रहा था। इस साल 24 अप्रैल को रिजल्ट देने की तैयारी थी लेकिन कोरोना के कारण देरी होना तय है। 2019 में 27 अप्रैल जबकि 2018 में 29 अप्रैल को परिणाम घोषित हुआ था। उससे पहले 2017 में 9 जून और 2016 में 15 मई को रिजल्ट जारी हुआ था।*****************************************

Check Also

कारण बताओं नोटिस हुआ जारी अन्यथा होगी कार्यवाही

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)नदारत शिक्षक जावेद आलम पर कार्यवाही होगी या यूंही शिक्षा विभाग …