*भारत -नेपाल बाडर.पर करोडों रुपये की चरस के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता.सोनौली*

*बहराइच, 12 मार्च / भारत-नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और लखनऊ के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के संयुक्त दल ने नेपाल से तस्करी कर भारत लायी जा रही 31.37 किलोग्राम चरस जब्त की और दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। इस चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये है। एसएसबी 42वीं वाहिनी के उप कमांडेंट (कार्यवाहक प्रभारी कमांडेंट) शैलेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनऊ के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एसएसबी रूपईडीहा के संयुक्त दल द्वारा बुधवार देर रात नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे टाटा विंगर वाहन की तलाशी ली। कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान वाहन में सवार नेपाली जिले डांग निवासी ज्ञान चंद और तिलक प्रसाद के कब्जे से 31.37 किलोग्राम चरस बरामद हुई। नेपाली नागरिक ज्ञान चंद वर्तमान समय में हरियाणा के पंचकूला में रह रहा है। माना जा रहा है कि नेपाल से तस्करी कर लायी गयी चरस हरियाणा ले जायी जा रही थी। उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है। जब्त की गई सारी चरस की कीमत करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये आंकी गई है। संयुक्त दल ने बरामद चरस, वाहन और पकड़े गए दोनों आरोपी चरस तस्करों को लखनऊ के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के हवाले कर दिया है।******************************************

Check Also

मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवा राजा में मिशन शक्ति …