*अमेठी: पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या डॉ0 संजीव गुप्ता द्वारा थाना गौरीगंज का किया गया वार्षिक निरीक्षण*

पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या डॉ0 संजीव गुप्ता द्वारा थाना गौरीगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम सलामी गार्द से महोदय द्वारा सलामी ली गयी । सलामी के उपरान्त थाने के आवासीय परिसर, बैरक, कार्यालय, शस्त्रागार, मालखाना, मेस तथा कार्यालय के अभिलेखों आदि का निरीक्षण किया गया । बैरक में कर्मचारियों के अच्छी सुविधा के लिए निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधि0/कर्मचारीगणो से शस्त्रों की साफ – सफाई, खोलने व बांधने तथा क्राइम सीन का रिहर्सल कराया गया । उपस्थित अधि0/कर्म0 से नयी बीट प्रणाली के संबन्ध में समीक्षा की गयी तथा शासन व उच्चाधिकारीगण के आदेशों के पालन हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के उपरांत अधि0/कर्मचारियों के साथ मेस में बैठकर भोजन किया गया । अच्छे कार्य करने वाले अधि0/ कर्मचारीगणों को तथा मेस में रख-रखाव व भोजन की गुणवत्ता अच्छी होने पर अनुचर पवन यादव, अनुचर गुलाम वारिस तथा अनुचर रितेश द्विवेदी को पुरस्कृत किए । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अर्पित कपूर, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा तथा अन्य अधि०/कर्म० मौजूद रहे ।

Check Also

*देखे पूरी लिस्ट मोदी कैबिनेट में कुल 43 मंत्री लेंगे शपथ*

🔊 Listen to this