*मीडिया एकादश ने प्रशासन एकादश के ऊपर दर्ज की शानदार जीत*

महाराजगंज क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में फिट इंडिया मूवमेंट प्रतियोगिता का तीसरा मैच मीडिया एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच खेला गया
प्रशासन एकादश के कैप्टन महाराजगंज जनपद के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लेते हुए मीडिया एकादश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया
पहले बल्लेबाजी करती हुई मीडिया एकादश की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों के खेल में 7 विकेट गवांकर नाम प्रशासन एकादश के सामने 111 रन का विशाल स्कोर रखा
मीडिया एकादश की ओर से उत्कृष्ट बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए विनय ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और एक चौके की मदद से कुल 62 रनों का योगदान दिया
आशीष शुक्ला ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से 15 रनों का एवं दीपक ने 7 गेंद खेलकर दो चौकों की मदद से 12 रनों का योगदान दिया
प्रशासन एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुए s.o चौक गिरिजेश उपाध्याय ने तीन, फैजु ने 2 सुनील ने 1, विशाल ने 1 विकेट क्रमशः प्राप्त किया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम निर्धारित 15 ओवरों के खेल में 5 विकेट गवांकर कुल 88 रन ही बना सकी
प्रशासन एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज ए एस पी आशुतोष शुक्ला ने 48 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की मदद से 36 रनों की शानदार पारी खेलते हुए प्रशासन एकादश की टीम अंतिम ओवरों तक संभाले रखा
प्रशासन एकादश के कैप्टन जिला अधिकारी महाराजगंज डॉ उज्जवल कुमार ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके एवं एक छक्के की मदद से 24 रनों की शानदार पारी खेलते हुए उत्कृष्ट बल्लेबाजी का प्रदर्शन किए
मीडिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए क्रमशः बृजेश ने दो ,अमित त्रिपाठी ने एक ,राज किशोर पांडे ने 1 विकेट, विनय ने एक विकेट प्राप्त किए
क्रिकेट खेल के मैदान में पुलिस अधीक्षक जनपद महाराजगंज रोहित सिंह सजवान में उत्कृष्ट क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया
आज के मैच के दौरान नायब तहसीलदार विवेकानंद दुबे सी जे थॉमस प्रणव गोपाल श्रीवास्तव नीरज तिवारी सुभाष रावत ओपी सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
आज के मैच के अंपायर कुलदीप मणि त्रिपाठी व सद्दाम हुसैन रहे स्कोरिंग का दायित्व सौरभ गुप्ता ने कुशलता पूर्वक निभाई
आज का मैच एमसीए सचिव श्री विंध्यवासिनी सिंह जी के देखरेख में संपन्न हुआ

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …