मिठौरा(महराजगंज):-सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के लेदवा ग्राम सभा निवासी महिला ने ग्राम सभा के दो युवकों पर छोटे बच्चों के खेल खेल में नाराज होकर उसके घर में घुसकर उसे औऱ उसकी दो गर्भवती पुत्रियों को मारने पीटने का आरोप लगा कर चौकी पुलिस सिंदुरिया में शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। बता दे की ग्रामसभा लेदवा निवासी महिला हाफिजून निशा ने आरोप लगाया कि 20 फरवरी की शाम को सात बजे घर के सामने छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। ग्राम सभा निवासी रहमत अली एवं उसका भाई गुलाम हुसैन ने आकर बच्चो को खेलने को लेकर गाली- गलौज करते हुए घर में घुस गये। मुझे मेरी पुत्री लैतुन निशा एवं खैतुन निशा को लात, जूते -चप्पल से पीटने लगा जिसके कारण दोनों गर्भवती बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।चौकी प्रभारी सिंदुरिया जयशंकर मिश्रा का कहना है तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका
🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …