मिठौरा(महराजगंज):-सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के परसमीर में स्थित हनुमान मंदिर के टेम्पो पलटने से चार घायल।निचलौल से अज्ञात टेम्पो चालक सवारी लेकर सिंदुरिया की तरफ आ रहा था अभी वह परसा मीर स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुँचा ही था तभी टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया टेम्पो में बैठे बरगदवा थानाक्षेत्र के भगवानपुर निवासी रामानन्द(45),उनकी पत्नी इंद्रावती (42),चौक थानाक्षेत्र के बरगदही बसन्तनाथ निवासिनी गायत्री (60),सदर कोतवाली के मोरवन निवासी पलटन(60) घायल हो गये।सभी घायलों को सिंदुरिया चौकी पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा पहुचाया गया।जिसमें रामानन्द की हालत गम्भीर देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।टेम्पो चालक टेम्पो छोड़कर फरार हो गया।चौकी प्रभारी सिंदुरिया जय शंकर मिश्रा का कहना है तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
Check Also
ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका
🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …