*औचक निरीक्षण में महराजगंज जिलाधिकारी पहुंचे मिठौरा स्थिति कस्तूरबा विद्यालय*

सिंदुरिया (महराजगंज) विकास खंड मिठौरा में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आज जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय का हाल जाना।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा6 , 7 व 8 में पहुँचकर बालिकाओ से उनके विषय से सम्बंधित पुस्तकों को पढवाया जो वहां की बालिकाओं के न पढ़ पाने पर उन्होंने ने नाराजगी व्यक्त किया और वार्डेन चित्रलेखा को फटकार लगाते हुए कहा कि मैं आप सबको एक महीने का समय दे रहा हूँ कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार करें लें अगर सुधार नहीं हुआ तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे।वही पर जिलाधिकारी ने बाथरूम को भी देखा और विद्यालय के सटे जल जमाव को देखा तो वार्डेन ने बताया कि यह सब जल विद्यालय का ही है और उसकी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने से यहाँ जल जमा है।वहीँ पर जिलाधिकारी ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने की बात कही।दूसरी ओर वार्डेन चित्रलेखा ने बताया कि यहाँ पर 2 फुल टाइम शिक्षक है और एक पार्ट टाइम शिक्षक यहाँ पर तैनात है ।इस दौरान सीमा पांडेय साधना ,प्रतिमा पांडेय और हरिकेश पांडेय मौजूद रहे।वही जिलाधिकारी ने सिंदुरिया में स्थिति प्राथमिक विद्यालय प्रथम का भी निरीक्षण किया और कक्षा 3,4,5 के बच्चों से विज्ञान और अंग्रेजी के पुस्तकों पढ़ने के लिए कहा। जहाँ बच्चों ने पड़ कर दिखया। फिर भी जिलाधिकारी ने असन्तोष व्यक्त करते हुऐ शिक्षा की गुडवत्ता में सुधार लाने के लिए तैनात शिक्षकों चेतावनी दी।

Check Also

औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा पिपरा कल्याण के एक युवक की – मौत एक गंभीर रूप से घायल

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) सिन्दुरियां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण निवासी दो …