*महराजगंज के डीएम पहुंचे स्‍कूलों की हकीकत जानने, बच्‍चों से पढ़वाई किताब*


*महराजगंज के डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने सोमवार के शहर के परिषदीय विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्‍होंने छात्र-छात्राओं से हिन्दी व अंग्रेजी की किताबें पढ़वाईं। कुछ बच्चों ने तो फर्राटेदार ढंग से किताब पढ़ ली लेकिन कुछ ऐसे बच्चे भी थे जो हिन्दी की किताब पढ़ने में अटक रहे थे। इस पर डीएम ने शिक्षक की तरह उन्‍हें समझाया। साथ में मौजूद बीएसए जगदीश शुक्ल को निर्देश दिया कि शहर के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई के स्‍तर को ठीक करें। उन्‍होंने चेतावनी भी दी कि अगले निरीक्षण में सुधार दिखना ही चाहिए।*

*सदर बीआरसी परिसर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम में डीएम पहुंचे थे। उन्‍होंने कक्षा आठ के छात्र दीपक व पूजा से हिन्दी व अंग्रेजी की किताब पढ़वाई। दोनों बच्चों ने किताब पढ़ ली। कक्षा सात में सुमित नाम के छात्र से सामान्य ज्ञान व अमन से गणित के सवाल डीएम ने पूछे। डीएम ने शिक्षकों से हर बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।*

*रेनबो का रंग बताया, हिलीयम का पूछा सूत्र*
*डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने कक्षा आठ की छात्रा श्वेता से अंग्रेजी की किताब पढ़वाई। ग्रहों के बारे में पूछा। उसने सभी ग्रहों का नाम भी बता दिया। अंग्रेजी भी फर्राटेदार पढ़ी। इस डीएम ने पूछा कि भविष्य में क्या बनना है। इस पर बोली कि डॉक्टर। फिर पूछा कि आठवीं के बाद कहां पढ़ोगी तो श्वेता बोली कि सर जीएसवीएस में पढ़ना है। इसी कक्षा की छात्रा चांदनी से डीएम ने अंग्रेजी की किताब पढ़वाई। हिन्दी की किताब पढ़ने के दौरान एक छात्रा के हिचकिचाने पर डीएम ने कहा कि हिन्दी कौन पढ़ाता है। बच्चों को किताब पढ़नी आनी चाहिए। तभी वे सीखेंगे। कक्षा छह की ज्योति से भी डीएम ने अंग्रेजी की किताब पढ़वाई। ज्योति उच्चारण के साथ अर्थ भी बताती गई। रेनबो के बारे में पूछा। इसका भी जवाब दे दी। इसके बाद डीएम ने रेनबो के रंग के बारे में पूछा। जवाब नहीं मिलने पर खुद ही रंगों के बारे में बताया। छात्रों से सोडियम व हिलीयम का रासायनिक सूत्र पूछा। सोडियम का सूत्र बच्‍चे नहीं बता पाए। लेकिन अंजू नाम की छात्रा ने हिलीयम का सूत्र बता दिया।*

हिन्दी में अटकने पर हेडमास्टर से मांगा स्‍पष्टीकरण
कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के बाद डीएम ने हेडमास्टर से कहा कि कक्षा छह में पढ़ने वाले छात्रों को किताब पढ़नी आनी चाहिए। सात में ट्रांसलेशन व आठ में पहुंचने तक गणित व विज्ञान की समझ विकसित हो जानी चाहिए। बच्चे किताब ना पढ़ पाएं, यह स्थिति ठीक नहीं है। यह कहते हुए हेडमास्टर से डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा। निरीक्षण के दौरान बीईओ सदर ओपी तिवारी भी मौजूद रहे।

*इस स्‍कूल के गेट पर बाइकों की वजह से नहीं हो सका डीएम का निरीक्षण*******
बीआरसी परिसर के स्कूलों के निरीक्षण के बाद डीएम प्राथमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम का निरीक्षण करने के लिए निकले। वहां गेट पर कई बाइकें खड़ी थीं। डीएम की गाड़ी कुछ देर खड़ी रही। उसके बाद भी बाइक नहीं हटी। इसके बाद वह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए।********************************************

Check Also

घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव 

🔊 Listen to this निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला …