*05 चोरी की मोटरसाईकिल व कट्टा कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तार*

#संवाददाता धनंजय पाण्डेय


पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन क्षेत्राधिकारी महोदय खड्डा के पर्वेक्षण में अपराध व संदिग्ध अपराधियों की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया रास्ते के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि सरगटिया पीपरपाती मार्ग पर कर्बला के पास कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल एकत्र कर मौजूद हैं,पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर एकाएक दबिश दी तो एक अभियुक्त पकड़ा गया और अधेरे का फायदा उठाकर तीन अभियुक्त गन्ने के खेत में भाग गये तालाश किया गया नहीं मिले,पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो अपना नाम विनय यादव पुत्र बलदेव यादव सा0 सिधुआ वागर टोला लक्ष्मीपुर थाना कसया जनपद कुशीनगर बताया व उसकी जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अदद कट्टा 315 बोर 02 कारतूस व चाभी का गुच्छा 415 रु0 व मोबाइल बरामद हुआ तथा एकत्रित की हुयी 05 अदद मोटरसाईकिल बरामद हुई व पूछताछ मे बताया कि हम लोग मोटरसाईकिल चुराकर नेपाल में बेचते हैं नेपाल ले जाकर बेचने के लिए एकत्रित किये थे तथा भागने वाले अभियुक्त क्रमशः 1. प्रभु पुत्र स्व0 सुखारी सा0 चितहा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 2.वीरेन्द्र पुत्र स्व0 खेमानन्द सा0 सरगटिया थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर 3.सद्दाम पुत्र उल्फत सा0खजुरिया नं0 2 टोला पुरन्दर छपरा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर बताया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नेबुआ नौरंगिया में मु0अ0सं0 23/2020 धारा 41/411/413 भादवि व मु0अ0सं0 24/2020 धारा 3/25 एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

ट्रक पर गिरा पेड़ ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त।

🔊 Listen to this कुशीनगर(ब्यूरो) अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव महुअवा में वृहस्पतिवार को …