*प्रधान के खिलाफ अनशन पर बैठे युवक को चौथे दिन पुलिस ने किया चालान*

महराजगंज- विकास खंड मिठौरा के प्रांगण में मिठौरा निवासी हरिनाथ यादव ने प्रधान के खिलाफ 29 जनवरी को अनशन पर बैठा और उसने आरोप लगाया है कि मिठौरा के प्रधान ने प्रधान मंत्री आवास में लोगों से 20000 से 30000 रुपये तक धन उगाही किये हैं साथ ही शौचालय में भी प्रत्येक लाभार्थी से 2000 से लेकर 3000 रुपये तक की मांग किया है जिसको लेकर हमने सीडीओ से शिकायत भी किया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिसको लेकर हम आमरण अनशन पर बैठ गया।आमरण अनशन के चौथे दिन सिंदुरिया चौकी पुलिस ने अनशन पर बैठा हरिनाथ यादव को उठा लिया और शांति भंग में चालान कर दिया।वही इस संदर्भ में सिंदुरिया पुलिस चौकी प्रभारी जयशंकर मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हरिनाथ यादव को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और शांति भंग में चालान कर दिया गया है।

Check Also

फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर …