*भारत नेपाल सोनौली बार्डर पर हेरोइन बरामद, नेपाली युवक गिरफ्तार*

*दिल्ली से सोनौली बार्डर पर लायाजाता हेरोइन मादक पदार्थो की.खेप बरामद, किन्गं मेकर पकडे से दुर नेपाली कैरियर ही पकडे जाते है सोनौली बाडर पर ***************************************भारत नेपाल बाडर का अतिसम्वेदन शील सोनौली मादक पदार्थो का अड्डा बन गया है । थाना क्षेत्र के सुकरौली रोड पर एसएसवी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गस्त के दौरान भारत से नेपाल की तरफ जा रहे एक नेपाली संदिग्ध युवक के पास से 115 ग्राम मादक हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।*

खबरों के मुताबिक गुरुवार तड़के एसएसबी और सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान एक नेपाली युवक को दबोच कर उसके पास से 115 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया
*पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुमन गुरूंग निवासी तिलोतमा रूपंदेही नेपाल बताया है।*
*पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है ।एस एस बी और पुलिस के पूछ ताछ मे मादक पदार्था का तस्कर ने अपने को कैरियर बताया है । जो सोनौली से हेरोईन लेजाकर नेपाल पहुचा है । हेरोइन दो प्रकार की होती एक सफेद दुसरा खैरा नेपाल मे सफेद हेरोईन का जादा डिमान्ड है जो नशे के साथ सेक्स पावर को बढाता है । जो दिल्ली मे बनाई जाती.है । ****************************************

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …