मिठौरा(महराजगंज):- एडीपीआरओ मनोज त्यागी, एके उपाध्याय एवं मनोज प्रजापति ने संयुक्त रूप से विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौक का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विकास कार्य अंत्येष्टि स्थल एवं इंटरलाकिंग कार्य का निर्माण अधूरा मिला, ग्राम की गलियों में नाली सफाई के अभाव में भरी मिली साथ ही प्राथमिक विद्यालय के समीप भी गंदगी मिलने पर सफाई कर्मचारी को फटकार लगाते हुए कार्य के प्रति लापरवाही मिलने पर तीन दिनों में स्पष्टीकरण कार्यालय में देने के लिए नोटिस जारी करने को कहा वहीं शौचालय निर्माण के लिए ग्राम निधि छह के खाते में 18 लाख डंप रहने, शौचालय एवं विकास कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर ग्राम प्रधान चौक के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी से संस्तुति करने की बात कही। इसके बाद ग्राम पंचायत मिश्रौलियां के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां शौचालय का निर्माण कायाकल्प योजना से कराया गया लेकिन अध्यापक द्वारा शौचालय में तालाबंद किया गया मिला, जिसके लिए अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही के लिए विभाग को संस्तुति करने की बात कही। वही ग्राम में लगे डस्टबीन का भी निरीक्षण किया।
Check Also
18 वर्षों से सेवा दे रहे ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा- ज्ञापन
🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)रोजगार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष ब्रह्मानंद के अगुवाई में उत्तर …
Star Public News Online Latest News