

*महराजगंज*मिठौरा बाजार में विभिन्न स्थानों पर झण्डा रोहण कर अमर शहीदो को याद किया गया।
बतादे की डॉ अम्बेडकर स्मारक एवं श्रीमती राज किशोरी देवी महिला महा विद्यालय, रामनारण फुदबदन इण्टर कालेज, श्री बुधेन्द्र जनता इण्टर कालेज, पंचायत पूर्व माध्यमिक विद्यालय, श्रीमती राजकिशोर शिशु सदन के छात्र-छात्राओ एवं अध्यापकों के द्वारा प्रभातफेरी निकाल झण्डा रोहण किया गया एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पूर्वाचंल बैंक एवं पोस्ट ऑफिस, विधुत पवार हाउस पर झण्डा रोहण कर अमर शहीदों को याद किये।
इसी बीच डॉ अम्बेडकर स्मारक एवं श्रीमती राजकिशोरी महिला महा विद्यालय के बी ए के छात्राओ के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो सर्वप्रथम गणेश बन्दना फिर सरस्वती बन्दना फिर स्वागत गान ग्रुप डान्स में प्रस्तुत किया गया व रामनारण फुदबदन इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक देशभक्ति दृश्य प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथि व बच्चे हर्षित व प्रफुलित हुए।
इसी बीच डॉ आंबेडकर स्मारक एवं श्रीमती राजकिशोरी देवी महिला महा विद्यालय व श्रीमती जयकुवाँरी देवी इण्टर कॉलेज में बी ए प्रथम, बी ए द्वितीय, बी ए तृतीय, इण्टर, हाईस्कूल व बालक बालिका दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रबन्धक अमरेन्द्र मणि पाण्डेय द्वारा प्रमाण पत्र व सील्ड मैडल देकर सम्मानित किया गया
Star Public News Online Latest News