*नौतनवा नगर भाजपा कमेटी मे रवि मोदनवाल को मंडल उपाध्यक्ष बनने पर बधाई देने का शिलशिला जारी.है ।रवि मोदनवाल भाजपा नेता के साथ नौतनवा युवा व्यपार मण्डय के अध्यक्ष भी है । युवा उद्योग व्यापार मण्डल नौतनवा अध्यक्ष रवि मोदनवाल के भाजपा मंडल नौतनवा उपाध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा और व्यापार मंडल के व्यपारियो ने बधाई दिया ।भाजपा नेता समीर त्रिपाठी ने कहा कि ये मेहनत और लगन का नतीजा है रवि लगा तार कई बर्षो से जुडे है हर क्रार्यक्रम मे बढ चढ कर लगन से कार्य करते है इनके नेतृत्य मे यह संगठन को मजबूत करे गे ।।*नौतनवा व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंहने* कहा कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नही होती* इतने कम उम्र में इस मुकाम को हासिल करना ये गर्व की बात है।बधाई देने वालो में बबलू सिंह, अजय अग्रहरि, राजाराम जायसवाल,कमलेश अग्रवाल, सरदार सहेंद्र सिंह, बेचू लाल, विनोद पटवा,दुर्गेश वर्मा,मोहित,आदि लोगो ने बधाई दिया।*
Check Also
स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु
🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …