महराजगंज- महराजगंज जिले के बजरंग दल के कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी के जरिये राष्ट्रपति को भेजा पत्र

संवाददाता- किशन गुप्ता स्टार पब्लिक न्यूज़

महराजगंज: बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन दिया गया। जिसमें आंध्र प्रदेश व तेलंगाना सरकारों द्वारा हिंदुओं को अपमानित करने का षड्यंत्र तथा मुस्लिम व ईसाई तुष्टीकरण के लिए अपनाई जा रही भेदभाव पूर्ण नीतियां सम्मिलित है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना सरकार विगत कई वर्षों से मुस्लिम और ईसाई समाज का तुष्टीकरण पर उनका वोट बैंक बनाने हेतु कई प्रकार के भेदभाव पूर्ण नीतिया को लागू कर रही हैं। इनमें से तो कई नीतियां संविधान विरोधी भी है और कई न्यायपालिका द्वारा अस्वीकृत भी की जा चुकी है। धर्म के आधार पर आरक्षण बार-बार संविधान विरोधी सिद्ध होने के बावजूद अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने के लिए कई प्रकार के मार्ग निकालने का प्रयास किया जा रहा है। चर्च और मस्जिदों के निर्माण हेतु सरकारी कोर्स लुटाया जा रहा है। तेलंगाना सरकार का यह प्रयास है कि जहां पर एक भी ईसाई परिवार रहता है वहां चर्च बनाई जाए जिससे सामाजिक असंतोष निर्माण करेगा। सरकारी कोष से मौलवियों को 10,000 रुपये प्रतिमाह तथा पादरियों को 5000 रुपये देकर यह धर्मांतरण व कट्टरवाद को प्रोत्साहन दे रही है। हिंदू धर्म यात्रियों को दो-तीन गुना किराया वसूल करना है मुसलमान तीर्थयात्रियों के लिए मुफ्त में बसों की व्यवस्था को किस प्रकार ने उचित ठहराया जा सकता है।
तिरुपति जैसे पावन यात्रा का ईसाइयत प्रचार प्रसार हेतु दुरुपयोग करना बहुत ही पीड़ा दाई है ।
जिससे ईसाई मशीनरीयो व मुस्लिमों का दुस्साहस बढ़ रहा है सामाजिक असंतोष बढ़ रहा है। बजरंग दल के कायकर्ताओं का कहना है कि हम महामहिम राष्ट्रपति जी से अनुरोध है कि धार्मिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि आपसे विनम्र आग्रह करते हैं कि संविधान के प्रदतशक्तियों का उपयोग कर
कर आंध्र प्रदेश तेलंगाना सरकार की भेदभाव पूर्ण व दमनात्मक नीतियों पर रोक लगावाएं और इन प्रदेशों में हिंदुओं को सम्मान पूर्वक अपनी आस्थाओं का पालन करते हुए जीने का अधिकार दिलवाए।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अरविंद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ,जिला गौरक्षा प्रमुख दशरथ प्रसाद मौर्या, राहुल, हुकुमचंद, रवि अजय गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव 

🔊 Listen to this निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला …