मुंबई / भीड़भाड़ वाले कामठीपुरा की एक इमारत में आग लगी, एक बच्ची समेत 8 घायल

मुंबई. शहर के भीड़भाड़ वाले कामठीपुरा के नागपाड़ा इलाके में सोमवार सुबह एक पुरानी इमारत में आग लग गई। हादसे मेंएक बच्ची समेत 8लोग घायल हुए हैं।हालांकि, दमकल विभाग के काफी प्रयास के बाद तकरीबन 5 घंटे बाद इसपर काबू पा लिया गया है। घायलों मेंआदिल कुरैशी (20), निशा देवी (32), चंदादेवी (60), अनिया (2), मोहनराम (70) समेत 8 लोग शामिल हैं। इनमें से मोहनराम की हालत गंभीरहै।रिपोर्टर रमेश मेसे ने बताया कि

फायर ब्रिगेड के मुताबिक, चाइना बिल्डिंग में लेवल 2 की यह आग सुबह 9.44 मिनट पर रिपोर्ट हुई। आरएस निमकर मार्ग पर स्थित इस इमारत तक पहुंचने में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्योंकि यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला और सघन है।मौके पर दमकल के 4 फायर इंजन, 3 जेट, एक फायर टैंकर को भेजा गया है।

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …