
महराजगंज।नौतनवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निपनियां मे बढते ठंड तथा गलन को देखते हुए ग्राम
प्रधान प्रतिनिधि अकबर अली खान ने ग्राम पंचायत निपनियां के पिड़ारी चौराहे के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किया है। जिससे चौराहे पर आने जाने वाले स्थानीय लोगों के साथ साथ अन्य आगन्तुकों को भी ठंड से राहत मिल सके।
क्योंकि इससे पहले लोग चाय की दुकान पर बैठ कर बैटमिंटन फूटबॉल आदि के माध्यम से ठंडक से राहत पाने की कोशिश कर रहे थे।लेकिन जब से चौराहे पर अलाव जलाया गया है तभी से जलतेअलाव के पास लोगों की भीड़ देखी जा रही हैं।और सभी प्रधान प्रतिनिधि के इस कार्य की सराहना कर रहे है।
Star Public News Online Latest News