*नागरिकता संशोधन ऐक्ट के विरोध में एसपी कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, 400 गिरफ्तार*


*यूपी के देवरिया में नागरिकता संशोधन ऐक्ट का विरोध करते समाजवादी पार्टी के 400 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी कार्यकर्ता शहर के सुभाष चौक से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़े। इस दौरान आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास करने लगे थे*।

*प्रदर्शन के दौरान तकरीबन 400 कार्यकर्ता गिरफ्तार*
*देवरिया*
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) कार्यकर्ताओं ने जमकर धमाल मचाया। गुरिल्ला युद्ध की तरह कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग टोलियां बनाकर कचहरी चौराहे पहुंचे और कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन उनको रोकने में कामयाब रहा। इस दौरान रास्ता जाम कर रहे 400 आंदोलनकारी हिरासत में लिए गए।

*गुरुवार की दोपहर को जिले भर के एसपी कार्यकर्ता शहर के सुभाष चौक से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़े। इस दौरान आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट में घुसने का प्रयास करने लगे। प्रशासन के रोकने पर कचहरी चौराहे पर रास्ता जाम कर दिया। जाम हटाने में पुलिस का पसीना उतर गया क्योंकि प्रशासन एक गुट को हटाता तब तक दूसरे तरफ से आंदोलनकारियों की दूसरी टोली नारेबाजी करते हुए पहुंच जाती थी*।
ऐसे में आंदोलनकारियों पर काबू पाने में जिला प्रशासन के पसीने छूट गए। बाद में लगभग 400 एसपी कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर पुलिस लाइन स्थित अस्थाई जेल में भेजा गया। इस दौरान जिलाधिकारी अमित किशोर, एसपी श्रीपति मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, एसडीएम दिनेश मिश्र सीओ निष्ठा उपाध्याय समेत जिले भर के अधिकारी पूरी ताकत से डटे रहे।*************†*****************

Check Also

*योगी सरकार ने 27 डीएसओ का तबादला*

🔊 Listen to this योगी सरकार ने बुधवार की देर शाम जिला पूर्ति विभाग में …