Breaking News

डी0डी0ओ0/वी0डी0ओ0 के जाँच टीम बैठाये जाने के बाद भूख हड़ताल समाप्त

मिठौरा– ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम रोजगार सेवक के जाँच हेतु भूख हड़ताल पर बैठा मिठौरा ग्राम का युवक हरिनाथ यादव पुत्र भगवन्त यादव ग्राम मिठौरा टोला हरतोड़वा जगदौर प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के स्वास्थ्य का जाँच किये एवं डी0डी0ओ0/वी0डी0ओ0 के जाँच टीम बनाकर आज दिनांक 18-12-2019 को पूरे कार्य की जाँच कर उचित कार्यवाही करने के अस्वासन व चाय पिलाकर भूख हड़ताल आज 10 बजे खत्म कराये डी0डी0ओ0/वी0डी0ओ0 ने कहा कि निष्पक्ष जांच कर आज और कल में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी।

Check Also

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष,तीन घायल 

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज )सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झनझनपुर में राईसमिल के पास …