निचलौल
आज सीमा जागरण मंच के द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें लखनऊ से महिला व पुरूष डाक्टर ने जाँच किया।
बता दें कि आज सिमा जागरण मंच के तहत स्वास्थ्य शिविर में ठूठीबारी, इटहिया, बहुवार, गेडहवा, और बैठवालिया में शिविर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ के महिला व पुरुष डॉक्टरों की टीम ने लोगो का जाँच किया और कैम्प में पहुँचे सिसवाँ के विधायक प्रेम सागर पटेल ले सभी उपस्थि लोगो से मिलकर उनके हालत का हालचाल लिया एवं सभी डॉक्टरों को धन्यवाद देते हुए इस पुनीत कार्य के लिए दिल से सराहना किये इस बीच जितेंद्र पाल सिंह , विपिन सिंह , अभय मित्र पांडेय जी , गोरख पटेल , rp यादव , प्रवीण पटेल , दिलीप पांडेय , सहित कई लोग उपस्थित रहे