*देवरिया में नकली नोट छापकर खरीदारी करने वाला गैंग दबोचा गया, 52 हजार के नकली नोट बरामद *


*नकली नोट छापकर खरीदारी करने करने वाले तीन जालसाजों को गुरुवार को पुलिस ने दबोच लिया। तीनों के पास से लगभग 52 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। यह गैंग साफ्टवेयर की मदद से सौ व 50 के पुराने नोट छापता था। इस गैंग का खुलासा पत्रकारवार्ता में एएसपी शिष्यपाल ने किया।*

*एएसपी ने बताया कि गुरुवार को रामपुर कारखाना के थानाध्यक्ष राजेश सिंह गश्त कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली के कुछ युवक बेलवनिया बाजार में नकली नोट लेकर दुकान पर खरीदारी कर रहे हैं। इस पर थानेदार मयफोर्स पहुंचे। पुलिस को देख बाइक सवार बेलवनिया बाजार से गाड़ी लेकर भागने लगे। पुलिस ने आस-पास के लोगों के सहयोग से तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राजाराम प्रसाद निवासी महराजगंज, संदीप कुमार पुत्र रामानन्द निवासी जंगल सरैया थाना रुद्रपुर और सन्नी कुमार पुत्र गुलाब प्रसाद निवासी गोरया घाट थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया बताया। तलाशी लेने पर इनके पास से 670 रुपये असली और 1950 रुपये नकली बरामद किए गए। पुलिस को बाइक की डिग्गी से तीन काले रंग की पालिथीन में रखे सौ-सौ के कुल 49,900 नकली नोट मिले*।
*सहज जनसेवा केंद्र पर छापते थे नकली नोट*
दबोचे गए जालसाज धर्मेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वे सहज जनसेवा केंद्र व घर पर सॉफ्टवेयर की मदद से नकली नोट प्रिंट करते थे। सरगना धर्मेंद्र का रुद्रपुर के महराजगंज चौराहे पर सहज जनसेवा केन्द्र है। पुलिस ने धर्मेन्द्र की निशानदेही पर उसके साथी सन्नी के घर से लैपटाप बरामद कर लिया। नकली नोट के कारोबार में धर्मेन्द्र के पिता राजाराम व भाई शशि कपूर भी शामिल हैं। प्रिंटर के साथ दोनों फरार हैं। राजाराम गल्ले का कारोबार करता है। वह अपने धंधे में नकली नोटों को खपाता था। जालसाजों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में करने वाली टीम में थानेदार राजेश सिंह, दरोगा रविन्द्र नाथ, हेड कांस्टेबल राधेश्याम गुप्ता, कांस्टेबल सदरुद्दीन अंसारी, प्रतीक यादव, दीपक यादव और राकेश चौहान आदि मौजूद रहे।
*रिश्तेदारों की मदद से खपता था नोट*
धर्मेन्द्र नकली नोट का मास्टर माइंड है। वह अभी तक लाखों रुपए के नकली नोट बाजार में खपा चुका है। वह अपने बुआ के लड़के सन्नी और भाई के साले के पुत्र संदीप की मदद से नकली नोटों को बाजार में खपाता था। तीनों रोजमर्रा की खरीदारी भी नकली नोटों से ही करते थे***************************************

Check Also

*योगी सरकार ने 27 डीएसओ का तबादला*

🔊 Listen to this योगी सरकार ने बुधवार की देर शाम जिला पूर्ति विभाग में …