घुघली
*महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में भी एक युवती की जघन्य हत्या का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश शुरू कर दिए। युवती के साथ रेप की आशंका भी जताई जा रही है। करीब 23 वर्षीय युवती गुरुवार सुबह छह बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थी। काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया।*
*गन्ने के खेत में मिली लाश, चेहरे व गर्दन पर धारदार हथियार के निशान *
युवती की लाश गांव के बाहर एक स्कूल के पास गन्ने के खेत में मिली। लाश तब मिली जब स्कूल परिसर में क्रिेकेट खेल रहे बच्चों की गेंद गन्ने के खेत में चली गई और बच्चे गेंद ढूंढते हुए खेत में पहुंचे। खेत में युवती का शव देख बच्चों ने शोर मचाया। उसके चेहरे व गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले। घुघली पुलिस मौके पर पहुंची। उच्चाधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
*युवती की तय हुई थी शादी*
पुलिस की प्रारम्भिक जांच में यह पता चला कि युवती की शादी तय हो चुकी थी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की वजह क्या है? हत्यारा कौन है? इसके लिए गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। रेप की आशंका पर पुलिस अफसरों का कहना है कि इससे इंकार नहीं किया जा सकता। पोस्टर्माटम रिपोर्ट रिपोर्ट से ही रेप का मामला स्पष्ट हो सकेगा।
*घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 वर्षीय युवती की धारदार से हत्या कर दी गई है। शव गन्ने के खेत में मिला। प्रकरण में हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।*
*आशुतोष शुक्ल-एएसपी*