*संतकबीरनगर में गन्ना किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने बुधवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय की अगुवाई में आंदोलन किया। कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन व शहर में पैदल मार्च कर राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।*
*जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर के मेंहदावल बाईपास पर नुक्कड़ सभा की। वहां से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान व प्रदेश सचिव देवेंद्र निषाद की उपस्थिति में खलीलाबाद तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। नुक्कड़ सभा में राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने कहा कि आज देश व प्रदेश में किसान की हालत काफी दयनीय है। किसान को अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।*
*बेरोजगारी और मंहगाई काफी बढ़ गई है। नौकरियां न मिलने से लोगों के जेब में पैसे नहीं हैं। सोनिया व प्रियंका गांधी के नेतृत्व में नोटबंदी के बहाने देश को कंगाल करने वाली मोदी व योगी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम शुरू हो चुका है।*
*जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडेय ने कहा कि गन्ना किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरी है। जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम सड़क पर उतरकर आंदोलन जारी रखेंगे। ****************************************