*एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को संतकबीरनगर के धनघटा तहसील में तैनात एक लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा। तहसील परिसर से एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर देवप्रकाश रावत की टीम के सदस्यों उसे धर लिया। इसके बाद खलीलाबाद कोतवाली में लाकर टीम ने कानूनी कार्रवाई पूरी की।*
*एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर देवप्रकाश रावत ने बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के चकिया बाजार निवासी प्रदीप पाल ने शिकायत की थी। इसके बाद धनघटा तहसील मुख्य गेट के पास से वहां तैनात लेखपाल राजदेव गुप्ता को तीन हजार रुपए घूस को लेते हुए रंगे हाथ दिन में 12:05 बजे गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता का अरोप है कि चपरापूर्वी पेट्रोल पंप मालिक रामचंद्र से शिकायतकर्ता का भूमि विवाद चल रहा है। जिसकी शिकायत करने के बाद एसडीएम ने लेखपाल को पैमाईश कराने का आदेश दिया। इसके बाद 14 सितंबर को लेखपाल जमीन की पैमाइश करने पहुंचे। जहां दस हजार रुपए में मामला तय हुआ। ****
*शिकायतकर्ता प्रदीप पाल से सात हजार रुपए लेकर जमीन की पैमाईश कर दी। पर लेखपाल ने इसकी रिपोर्ट नहीं लगाई। रिपोर्ट लगाने के लिए प्रदीप पाल से बाकी के तीन हजार रुपए की डिमांड करने लगा। बार-बार दौड़ने के बाद भी लेखपाल ने पैमाईश की रिपोर्ट नहीं लगाई। जिसकी शिकायत पर धनघटा तहसील मुख्यालय पर लेखपाल को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई। जहां से उसे घूस के तीन हजार रुपए समेत गिरफ्तार किया गया। उसे कस्टडी में लेकर कोतवाली खलीलाबाद लाकर कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।**********************************************