क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विभीन्न मांगो,मनरेगा भुगतान एवं कार्य ना होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मिठौरा

विकासखंड मिठौरा में मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2018-   19 में जिलाधिकारी महोदय महाराजगंज द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई थी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा नियमयुक्त विभिन्न कार्य पूर्ण किया गया लेकिन खंड विकास अधिकारी द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है वही मनरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में विकासखंड मिठौरा को 4.61 करोड़ का लेबर बजट शासन द्वारा आवंटित कर दिया गया है जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर कार्य होने हैं लेकिन खंड विकास अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की प्रक्रिया आगे बढ़ाने में रुचि नहीं ली जा रही है जिससे क्षेत्र पंचायत सदस्यों में आक्रोश है ब्लाक प्रमुख रामनिवास यादव व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने लिखित रूप से पत्र दिया था कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाई जाए लेकिन खंड विकास अधिकारी द्वारा बैठक नहीं बुलाई गई जो एक असंवैधानिक संस्था के गरिमा की विपरीत है क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि खण्ड बिकास अधिकारी को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा विकास कार्य में रुचि नहीं है ब्लाक प्रमुख रामनिवास यादव एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को पत्र दिया गया एवं 1 सप्ताह के अंदर सभी बिंदुओं पर कार्रवाई करने की मांग की गई ब्लाक प्रमुख रामनिवास यादव ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर हमारी मांगे नहीं पूरी होती है तो सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी महोदय महराजगंज कार्यालय के सामने आमरण अनशन करते हुए सामूहिक त्यागपत्र देने के लिए बाध्य होंगे इस बीच ब्लाक प्रमुख रामनिवास यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पांडे, बृजेश कुमार यादव, अजय उपाध्याय, रामप्रीत सिंह, गणेश, मनोज, चंद्रशेखर, नागेंद्र कुमार, ज्ञानमती देवी, सुनीता विमला, राधेश्याम, इंदु देवी, चंद्रभान वर्मा, संजय कुमार, सुनीता देवी, ओमप्रकाश, राधेश्याम एवं समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे

Check Also

चकमार्ग निष्पक्ष पैमाइश न होने पर किसान ने क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल पर लगाया आरोप।

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र कें ग्राम पंचायत चैनपुर निवासी रघुवर पुत्र …