महराजगंज
जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय महराजगंज में हुआ जिसमें उसी महाविद्यालय की BSC द्वितीय वर्ष की छात्रा नित्या पाण्डेय पुत्री अवधेश पाण्डेय ग्रामसभा सोनिया बरवा क्षेत्र मिठौरा का नाम रोसन करते हुए सड़क सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया
बता दे कि नित्या पाण्डेय क्लास12 मिठौरा स्थित निर्मला स्कूल से पास होनेके बाद महराजगंज स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में BSC बायोलॉजी 2018 में प्रवेश लिया और आज द्वितीय वर्ष में अपने विद्यालय,शिक्षक गुरु,माता-पिता और अपना नाम जिले में राशन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया
*संवाददाता विजेयन्त कुमार*