*कुशीनगर की तरयासुजान पुलिस ने क्षेत्र के सरया खुर्द स्थित बड़ी गंडक नहर की पटरी से होकर बिहार की तरफ से आ रहे एक बोलेरो से करीब 33 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मामले में तरयासुजान पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर एक तस्कर को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है।*
*बुधवार को एसओ कमलेश कुमार सिंह की अगुवाई में तरयासुजान पुलिस सरया खुर्द के समीप तस्करों की टोह में लगी हुई थी। इसी दौरान बिहार की तरफ से आ रहे एक बोलेरो को रोकने का प्रयास किया तो वह तेज गति से भागने लगा। पुलिस टीम ने बोलेरो का पीछा कर उसे रोक लिया और उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा समेत बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर एक तस्कर को हिरासत में ले लिया।*
*पकड़े गए तस्कर की पहचान सीमावर्ती बिहार प्रांत के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गांव देउरवां निवासी सुनील सिंह के रुप में हुई। कार्रवाई के दौरान सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह, सिपाही रियाज अहमद, शोहित कुमार, विनोद यादव आदि मौजूद रहे। एसओ कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो लाख कीमत का करीब 33 किलो गांजा बरामद किया गया है। मामले में तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है************************************